भारत देश महान हमारा
भारत देश महान हमारा , शुभ गणतंत्र हमारा है ।
पर जाने क्या बात है कंचन मन परतंत्र हमारा है ॥
देश हुआ आजाद मगर
हमको न मिली आजादी ।
हिन्दी चेरी बनी हुई
अंग्रेजी है शहजादी॥
न्यायालय ,कार्यालय मुंह ताके यन्त्र हमारा है ।
भारत देश महान हमारा शुभ गणतंत्र हमारा है ॥
जिसे विचार कहा जाता है
वही ओढ़कर खादी ।
भ्रष्ट आचरण वालों की
हम बढ़ा रहे आबादी ॥
गांधी का ले नाम लूटते, यह षडयंत्र हमारा है ।
भारत देश महान हमारा शुभ गणतंत्र हमारा है॥
स्वतंत्रता की समझ न पाये
अभी तलक परिभाषा ।
कंचन को कोई समझाये
किससे रख्खे आशा ।।.
हम स्वतन्त्र अधिकार हमारा मौलिक मन्त्र हमारा है ।
भारत देश महान हमारा शुभ गणतंत्र हमारा है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें