लेखनी कुछ बोल दे तू

लेखनी कुछ बोल दे तू
जिन्दगी का मोल दे तू
रागिनी का राग टूटा
छंद लय का भाव टूटा
छोड़ जग के आज क्रंदन
जोड़ दे तू प्यार बंधन
इस परत को खोल दे तू
लेखनी कुछ बोल दे तू
बंद कर यह दग्ध मंथन
लेप कर दे मलय चन्दन
प्यास चातक सी बनी है
आज घातक सी ठनी है
इन सभी का पोल दे तू
लेखनी कुछ बोल दे तू
तम कलुष सारे बहाकर
ज्ञान गंगा में नहाकर
तार वीड़ा के बजा दे
कल्पनाओ को सजा दे
इस तरह रस घोल दे तू
लेखनी कुछ बोल दे तू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट